ललितपुर में बिजली का बकाया बिल देखकर काँप गए किसान, प्रशासन को नहीं कोई खबर

Report-brajesh panth/lalitpur

खबर ललितपुर से है जहां विधुत विभाग ने काशीराम आवास में रहने बाले  मजदूर बर्ग के लोगो को लाखो रुपये के भारी भरकम  विजली बिल थमा दिया है। विजली विभाग के बिल मिलते ही पूरी कॉलोनी में हड़कम्प मच गया और सभी वासिंदे जिलाधिकारी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुच गए। लोगो ने जमकर विद्युत् विभाग के विरुद्ध नारे लगाए और न्याय दिलाने की मांग की है।

ललितपुर के नगर क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी सिद्दन में रहने बाले 365 वाशिन्दों को विधुत विभाग ने भारी भरकम बिल थमा  दिये है। लोगो का कहना है कि वे गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है।

बकाया बिजली बिल

मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है। आरोप है कि  विधुत विभाग ने उन्हें 2 से लेकर 5 लाख रुपये तक बिल थमा दिए।

जबकि उनकी हैशियत भी इतने बिल देने की नही है। डीएम से न्याय की गुहार लगाने पहुची महिलाओं का कहना है कि दो से तीन हजार वह महीने में अपनी पूरी मेहनत से कमाती है जिसमे उनके परिवार बच्चो के स्कूल और जरूरत का सामान बमुश्किल मिल पाता है लेकिन विधुत विभाग ने अचानक लाखो का बिल उन्हें थमा दिया ।

बागपत में दिनदहाड़े बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर युवक को मारी गोली

इससे सभी कालोनी बासी परेशान है। वही विधुत विभाग के अधिकारी कहते है कि लोगो को 30 से 40 हजार का विल दिया गया है। लेकिन महिलाओं ने ढाई लाख के बिल भी दिखाए। वही डीएम ने पूरे मामले में विभाग की लापरवाही मानते हुए लोगो की समस्या के समाधान किये जाने की बात कही है।

LIVE TV