बागपत में दिनदहाड़े बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर युवक को मारी गोली

रिपोर्ट: सचिन त्यागी/बागपत

बागपत में अभी नए एसपी ने  चार्ज संभाला ही था कि बदमाशों ने दिन निकलते ही पुलिस को चुनौती दे डाली। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक मकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है.

युवक को मारी गोली

मामला बागपत जनपद के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़ा गांव का है जहां पर दिन निकलते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर बिट्टू उर्फ रजनीश पुत्र धर्मपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी लोगों का कहना है बिट्टू की आवाज और गोली चलने पर आसपास के लोग छतों पर चढ़ गए और बदमाशों पर पथराव शुरू कर दिया.

ग्रामीणों से गिरता देख बदमाशों ने ग्रामीणों की तरफ भी हवाई फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भाग निकले परिजनों ने घायल को किसी तरह सीएचसी पर भर्ती कराया। घायल बिट्टू को कूल्हे पर 3 गोलियां लगी हैं, गंभीर हालत में उनको सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

गाजियाबाद में एनकाउंटर का दौर जारी, मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश ढेर

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ व जांच पड़ताल शुरू कर दी है फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल का जायजा ले रही है घटनास्थल से पुलिस ने चार कारतूस जिंदा भी बरामद कर लिए हैं सीओ दिलीप सिंह का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

बता दे की कुछ दिनों से  जनपद में अपराधियों के आए दिन हौसले सामने आ रहे हैं मंगलवार को एक ही दिन में तीन हत्याओं से बागपत दहल गया था अभी नए एसपी प्रताप योगेंद्र यादव  ने कार्यभार संभाला ला ही था कि सुबह-सुबह बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे दीहै अब देखने वाली बात यह होगी नए एसपी प्रताप योगेंद्र यादव बागपत में बढ़ते क्राइम को किस तरह से रोक पाएंगे।

LIVE TV