बर्फी के बाद नए पार्टनर के साथ ‘लड्डू’ खिलाएंगे आयुष्मान

आयुष्मान खुरानामुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्‍म बरेली की बर्फी रिलीज हो चुकी है। फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफि‍स पर काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍च मिल रहा है। बरेली की बर्फी के बाद आयुष्‍मान अपनी अगली फिल्‍म के प्रमोशन में जुट गए हैं। बर्फी खिलाने के बाद आयुष्‍मान सबको लड्डू खिलाने की तैयारी में हैं।

अयुष्‍मान की अपकमिंग फिल्‍म ‘शुभ मंगल सावधान’ का नया गाना कल लॉन्‍च होने वाला है। सोशल मीडिया पर फिल्‍म के नए गाने का टीजर शेयर किया गया है। टीजर में अयुष्‍मान और भूमि पेडनेकर नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें:  ट्रेलर आने से पहले दिखा जैकलीन और तापसी का फर्स्ट लुक, पोस्टर लॉन्च

टीजर को शेयर कर जानकारी दी गई है कि फिल्म शुभ मंगल सावधान का नया गाना ‘लड्डू’ कल लॉन्‍च होने वाला है। अबतक फिल्म के दो गाने ‘रॉकेट सइयां’ और ‘कान्‍हा’ लॉनच हो चुके हैं। गानों के अलावा फिल्‍म का टीजर और ट्रेलर भी लॉन्‍च हो चुका है।

यह भी पढ़ें: देखें: आमिर खान की फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ का पहला गाना

फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर ने हंसने के कई मौके दिए हैं। आयुष्‍मान की पहली फिल्‍म की तरह यह फिल्‍म काफी हटकर है। कहानी में अलग टॉपिक को उठाया गया है। फिल्म का डायरेक्शन आर एस प्रसन्ना ने किया है।

आनंद एल राय द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्‍म पर्दे पर 1 सितंबर कोइ रिलीज होने वाली है। पर्दे पर इस फिल्म की सीधी टक्‍कर मिलन लूथरिया की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म बादशाहो से होने वाली है।

 

 

LIVE TV