लगातार तेज बारिश से जनजीवन हुआ अस्त- व्यस्त, नदी- नाले उफान पर

रिपोर्ट अमर सदाना

गिधौरी बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़  गिधौरी शिवरीनारायण महा नदी उफान पर है गिधौरी क्षेत्र में गिधौरी क्षेत्र में लगातार दो-तीन दिनों की वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

लगातार तेज बारिश

जहां घटमड़वा सारंगढ़ मार्ग नाला पर पानी का जाम होने लगा है और महा नदी का पानी बढ़ने लगा है जिससे क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण से महानदी का पानी बढ़ने से जहां एक और नजारा ही नजारा दिख रहे हैं।

वही दूसरी ओर बाढ़ आने का संभावना व्यक्त किया जा रहा है क्योंकि ऊपरी हिस्सों पर  बांध पानी नहीं छोड़ा गया है बाढ़ का पानी छोड़ने से यहां गिधौरी क्षेत्र में बाढ़ का डर लगा रहता है जहां बाढ़ आने से सबरी सेतु महानदी पुल पर पानी भरने के कारण से आवागमन बाधित होता है इस वर्ष वर्षा की कमी के कारण से इस क्षेत्र में खेतीकिसानी पिछड़े हुई थी इलाकों में पानी गिरने से जहां नदी नाला उफान पर थे तो गिधौरी क्षेत्र में यहां पानी की एक बूंद भी नहीं थे और खेत सूख गए थे और अब लगातार दो-तीन दिनों की वर्षा से जहां खेत खलियान लबालब हो गए हैं।

देश में शिक्षा की बदहाल तस्वीर, शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल की ऐसी व्यवस्था…  

साथ ही साथ नदी नाले उफान पर है शनिवार एवं रविवार को सुबह महानदी भारी उफान पर थे और बढ़ने लगा था मौसम एक और जहां बदली छाई रही और सुबह से लेकर शाम तक भी वर्षा रिमझिम कहीं मूसलाधार कहीं रिमझिम वर्षा होती रही गिधौरी क्षेत्र  के अंतर्गत है जहां गिधौरी  परसों पाली परसा पाली  घट मडवा पुलेनी   आदि घर कई गांव बाढ़ की चपेट में आते हैं लेकिन जब तक गंगरेल बांध से पानी नहीं छोड़ा जाता तब तक गिधौरी क्षेत्र में बाढ़ का प्रभाव नहीं पड़ता ।

ऊपर इलाकों में बांध का पानी नहीं छोड़ने से यहां सिर्फ महानदी में बारिश का पानी भरा है और धीरे-धीरे देर शाम तक घट सकती है निचले हिस्सों में पानी घुस जाने के कारण भी कई बार कई घरों और बाढ़ के पानी से तबाह हो जाते हैं गिधौरी क्षेत्र के गिधौरी सहित दुकानदारों के बाढ़ का पानी से  सामान नुकसान हो जाते हैं ।

यमुना पुल से पति पत्नी ने लगाई छलांग, गोताखोरों ने महिला को निकाला युवक की तलाश जारी

बाढ़ का संकेत होने से ग्राम में मुनादी कराकर सूचना दी जाती है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का सूचना नहीं दी गई है और ना ही तो शासन प्रशासन की ओर से कोई सूचना बाढ़ आने की मिली है महा नदी उफान के चलते शिवरीनारायण पुल पर लोगों का बाढ़ का पानी को देखने के लिए नया दृश्य दिखाई दे रहे हैं और दूसरी ओर लोगों को बाढ़ का डर सताया जा रहा है

 

LIVE TV