लगने लगा सट्टा बाज़ार में दांव, आखिर कौन बन रहा है PM ! देखें रिपोर्ट …

देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों को आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और गुजरात में सट्टा बाजार काफी जोर पकड़ रहा है. गुजरात में सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को 245 से ज्यादा सीट नहीं मिल सकती है.

जबकि सट्टा बाजार कांग्रेस को करीब 80 से 82 सीट दे रहा है. गुजरात में पांच शहरों में बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जाता है. इनमें ऊंझा, महेसाणा, अहमदाबाद, राजकोट और सूरत शामिल हैं.

सट्टा बाजार के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 41 से 42 सीट मिल रही हैं, जबकि राजस्थान में 19-20 सीट मिल रही हैं. वहीं आकर्षण का केंद्र बना पश्चिम बंगाल में सट्टा बाजार बीजेपी को 9-10 सीट दे रहा है.

बीजेपी ने 2014 के चुनाव में बंगाल में दो सीटों पर जीत हासिल की थी और इस 22 प्लस का लक्ष्य लेकर पार्टी चल रही है. लेकिन सट्टा बाजार में भगवा पार्टी को 9-10 सीटें दी रही हैं.

सट्टा बाजार में गुजरात में बीजेपी को 22-23 सीटें दे रहा है, पिछली बार बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी.

बता दें कि दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली चुनाव के नतीजों को याद करते हुए कहा था कि सभी तरीके के सट्टा बाजार को धता बताते हुए चुनाव के नतीजे आए थे. जबकि बाजार में दो तीन दिन पहले से ही सट्टा लगाने का काम शुरू हो गया था.

 “बीजेपी नेताओं को जूतों से मारो!”- ओमप्रकाश राजभर  

गुजरात में सट्टा बाजारी-

सट्टा बाजार में गुजरात को लेकर अलग अलग दाम चल रहे हैं.  21 सीटों के लिए 27 पैसे,  22 सीटों के लिए 60 पैसे का दाम चल रहा है तो वहीं 23 सीटों के लिए 1  पैसे का दाम चल रहा है.

इसका सीधा मतलब है कि बीजेपी को 23 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा 24 सीटों के लिए  एक रुपया 80 पैसे के सामने 2 रुपये 20 पैसे का दाम चल रहा है, और गुजरात की 26 सीटों के लिए 7 पैसे के सामने 8.50 रुपये का दाम चल रहा है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश जहां हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को शिकस्त मिली थी. लेकिन अब सट्टा बाजार राजस्थान में बीजेपी को 19-20 सीट दे रहा है जबकि मध्य प्रदेश में इस पार्टी को 29 में से 22 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन को गुजरात का सट्टा बाजार 32-33 सीट दे रहा है.

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बात की जाए तो सट्टा बाजार में नरेंद्र मोदी के लिए 14 पैसा चल रहा है. जबकि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर 5 रुपये का दाम चल रहा है. सट्टा बाजार में जिस का दाम कम होता है उसके जीतने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है.

गुजरात में एक अंदाज के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक 200 करोड़ से भी ज्यादा सट्टा लग चुका है. हालांकि 2014 के चुनाव के सामने यह काफी कम है.

एक बुकी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि गुजरात में 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त 500 करोड़ रुपयों का सट्टा खेला गया था. हालांकि एक एक उम्मीदवार के भी अलग अलग दाम चलते हैं.

 

LIVE TV