लखीमपुर बवाल : नजरबंद किए गए अखिलेश यादव, छावनी में तब्दील हुआ आवास

लखीमपुर में हुए बवाल के बाद यूपी पुलिस की ओर से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को उनके लखनऊ स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने रविवार को हुई घटना के बाद ऐलान किया था कि वह सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने सभी वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यालय पर सुबह बुलाया था। हालांकि उससे पहले ही अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।

LIVE TV