हिन्दू-मुस्लिम की आग में भुन गया यूपी का लखीमपुर खीरी, जानिए अभी के हालात

लखीमपुर खीरीलखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीती रात धार्मिक भावनाओं को भड़कानें वाला वीडियो वायरल होने के बाद मचा उपद्रव अब थमता नज़र आ रहा है। आपको बता दें कि वीडियो के चलते बवाल इतना बढ़ गया था कि प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा। जिसके बाद स्थितियों पर काबू पाया गया, हालांकि अभी तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है। पुलिस ने शहर में सुबह खुली तमाम दुकानों को एहतियातन बंद करवा दिया है।

लखीमपुर खीरी में लगी हिन्दू-मुस्लिम की आग

पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता विनोद गुप्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर भीड़ को भड़काने, तोड़फोड़ करवाने का आरोप है। पुलिस इस मामले में और भी लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर में रूटमार्च भी निकाला। हालात जल्द सामान्य हो सके इसलिए पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।

ख़बरों के मुताबिक़ वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को लखीमपुर में बवाल होने से रात साढ़े नौ बजे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। वीडियो वायरल करने के मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को दोपहर में चुपचाप जेल भेजे जाने से भड़के दूसरे समुदाय के लोग रात में सड़क पर उतर आए और शहर में जगह-जगह तोड़फोड़ की।

इस दौरान गोली चलने से दो लोगों के घायल होने की घटना हो गई, इसे देखते हुए ही डीएम ने एहतियातन कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी इलाके में बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके बहुसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर बेहद अश्लील और अभद्र टिप्पणी की गई थीं।

मामले में एसपी मनोज कुमार झा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात को ही मुख्य अभियुक्त महाराजनगर के रहने वाले माज अहमद को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में माज अहमद ने खुलासा किया कि करीब 10 दिन पहले उसने अपने मकान में किराए पर रहने वाले आरिफ और फैजल के साथ यह वीडियो शूट किया था। आरिफ ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया और फैसल धौरहरा का रहने वाला है। माज अहमद कक्षा 12 का छात्र है, आरिफ और फैसल भी पढ़ाई कर रहे हैं।

इस बीच डीएम ने शुक्रवार को एहतियातन जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। यह घोषणा कर्फ्यू लगने से आधा घंटे पहले ही कर दी गई थी। जिलाधिकारी, आकाशदीप ने बताया कि लगातार बवाल होता देखकर अग्रिम आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया। शुक्रवार शाम तक रहने वाली स्थिति को देखकर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

LIVE TV