लखनऊ : सरकार ने धार्मिक स्थलों के लिए जारी किए नई गाइड्लाइन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से रफ्तार बढ़ा है। लगातार केसेस में बढ़ोतरी हो रही है। वायरस को काबू लाने के प्रदेश सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। राज्य की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

राजधानी में अब से धार्मिक स्थलों पर एक बार में बस पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य ने यह बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि, कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सरकार ने लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद और बरेली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रोटोकल्स का विशेष ध्यान रखने को यह है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में चार जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्था, ऑफिस में 50 फीसदी लोगों की ही उपस्थिति का आदेश दिया है। अब ऑफिस में सिर्फ 50 फीसदी ओग ही काम कर सकते है।

LIVE TV