
लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण बेहद घातक होता जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के बाद अब आईएएस अधिकारी सुशील कुमार मौर्य की कोरोना से मौत हो गई है।

बता दें कि विशेष सचिव भाषा के पद पर तैनात सुशील मौर्य का आज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में सुबह निधन हो गया। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनको बीती 27 अगस्त में संजय गांधी पीजीआई की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था।
सुशील मौर्य मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले थे। 1994 बैच के पीसीएस अफसर सुशील कुमार मौर्य 2010 में आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत हुए थे। वह मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर सेवाएं दे चुके थे