
रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ
गोमतीनगर थाना क्षेत्र में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब आपसी रंजिश में व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में व्यापारी को लोहिया अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टर की टीम ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलतें ही एसएसपी एसपी कई सर्कल के सीओ मौक़े पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
पूरा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र के खर्गापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास का है. रोज़ की तरह सोनू यादव अपनी पान मसाला की दुकान बंद कर अपने हाथ में बैग लेकर दुकान से निकले तभी पहले से घात लगाए बैठें हमलावर ने सोनू के सीने में गोली मार दी जिससे सोनू वहीं गिर पड़ा और हमलावर मौक़े से फरार होगये.
आनन फानन में सोनू को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल पर एसएसपी समेत तमाम अलाधीकरी पहुंचे और छानबीन में जुट गए। एफएसएल की टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया.हालांकि अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज आसपास की दुकान की खंगाल रही है ताकी जल्द से जल्द हमलावर को गिरफ्तार कर खुलासा कीया जा सके।।
इस पूरे घटना क्रम में दुकान में काम करने वाले दो नौकर भी गोलीकांड के बाद से फरार हैं पुलिस उनकी खोज में भी जुटी हुई है कर्मचारियों के पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
जहां विधानसभा में अभी छह महीने पहले मारी थी बाजी, कांग्रेस वहीं हो गई धराशायी
मृतक सोनू के भाई की माने तो सोनू पान मसाले के थोक विक्रेता थें रोज़ाना की तरह आज भी वह दुकान बंद कर घऱ के लिए निकले थें उनके साथ एक बैग भी रहता था जिसमें 2 से 3 लाख रुपए रखे रहतें थें.हालांकि पुलिस ने बैग सहित रखी हुई रकम घटना स्थल से बरामद कर ली है.
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसपी नॉर्थ ने बताया पूरे मामले में छानबीन की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी…साथ ही किसी भी तरह की लूट की घटना से इनकार कर दिया।