लखनऊ: किशोरी का आरोप-मोबाइल चोरी के आरोप में डॉक्टर ने कराया दुष्कर्म

लखनऊ के पीजीआई थाने इलाके की एक किशोरी ने एक डॉक्टर पर उसे प्रताड़ित करने और दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है। लड़की के परिजनों के थाने पहुंचने और हंगामा करने पर पुलिस हरकत में आई है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

जानकारी के अनुसार डाक्टर ने घर पर काम करने वाली 13 वर्षीय किशोरी पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। चोरी के आरोप में किशोरी को सोमवार रात अपने घर ले गया और बंधक बनाकर पीटा, फिर दो युवकों के हवाले कर दिया। दोनों युवक उसे एक फ्लैट में ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद अगले दिन सुबह जंगल में छोड़कर भाग गए।

बता दें की परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख दबाव में आई पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। किशोरी के आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। वृंदावन चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपी डॉ. गौरव मिश्रा, इम्तियाज और उसके साथी की तलाश में दबिश दे रही हैं। वहीं, किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

LIVE TV