लखनऊः इग्नू के दीक्षांत समारोह में सम्मानित किए गए मेधावी

लखनऊः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्याल का 32वां दीक्षांत समारोह का बुधवार को अयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय अयोद्या के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए।

डॉ. मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने अपने स्वागत भाषण में भारत जैसे विशाल देश के लिए दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा की जरूरतों के बारे में छात्रों से अपने अनुभव साझा किए।

साथ ही डॉ. कीर्ती विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बीते सालों में क्षेत्रीय केंद्र द्वारा किए गए नव विचारों और सामज के सुविधाहीन वर्गों के शैक्षिक उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया।

 

साथ ही छात्रों से चुनौतियों से निपटने की सलाह भी दी।

इनको मिला स्वर्ण पदक का सम्मान-

इस समारोह में आकांक्षा मिश्रा, श्रेय कसेरा और आशीष कुमार को सर्वाधिक अंक लाने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। कुल 400 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इन्हें मिला इग्नू मित्र अवार्ड-

मीडिया प्रोफेशनल लखनऊ आलोक राजा, पत्रकार डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा, राम कृष्ण तिवारी, दीन दयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट गोंडा, आंशुमाली शर्मा, ओएसटडी एनएसएस यूनिट उच्च शिक्षा विभागस श्वेता श्रीवास्तव, डिप्टी एसपी अनुप कुमार सिंह, एसो प्रोफेसर सामजशास्त्र विभाग डीएवी कॉलेज कानपुर, राखी अग्रवालस, स्क्वाड्रन लीडर, लखनऊ, अभिलाश पाठक अजीएम आईडीबीआई बैंक इंदिरानगर, शरद पटेल सचिव बदलाव फाउंडेशन को इग्नू मित्र अवार्ड दिया गया।

LIVE TV