तालाब के सौंदर्यीकरण में भी गड़बड़ी की आशंका, अधिकारी पर लगे यह गंभीर आरोप…

 रिपोर्ट – अनिल वर्मा

लक्सर। ग्रामीण विधानसभा के धनपुरा पंचायत के घोसीपुरा गांव के तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य आईटीसी कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है तालाब के सौंदर्यीकरण का उद्देश्य प्राकृतिक वर्षा जल का संरक्षण पर वाटर लेवल को नियंत्रित करना है इस तालाब की भूमि 14 बीघा बताई जा रही है जबकि मौके पर तालाब की भूमि 12 बीघा ही हो पा रही है यह तालाब धनपुरा पंचायत निवासी लोकेश कश्यप के नाम से आवंटित है लोकेश कश्यप तालाब की पैमाइश के लिए राजस्व प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र दिया था प्रार्थना पत्र के माध्यम से ही कानूनों पर पटवारी मौके पर आए और तालाब की पैमाइश की।

लक्सर

जिससे लोकेश कश्यप संतुष्ट नहीं है प्रार्थी का कहना है कि तालाब मेरे नाम से आवंटित है जिसमें 14 बीघा जमीन का उल्लेख है तालाब की पैमाइश के लिए में हाईकोर्ट से स्टे ला चुका हूं और एसडीएम हरिद्वार के द्वारा भी आदेशित किया जा चुका है लेकिन लेखपाल राजनैतिक दबाव में आते हुए तालाब की पैमाईश नहीं कर रहा है और मौके पर जमीन भी पूरी नहीं हो पा रही है।

वही आरटीसी मिशन की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संध्या चौधरी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि आईटीसी मिशन के द्वारा गांव गांव तालाबों का सौंदर्यीकरण और गहराई की जा रही है ताकि वर्षा के जल को संरक्षित किया जा सके और वाटर लेवल को नियंत्रित किया जा सके लेकिन कुछ गांव वाले कार्य से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे जिससे अब उनको मना लिया गया है और कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा।
जड़ी बूटी से सजा उत्तरायणी का मेला, कई तरह की औषधि उपलब्ध…

ग्राम प्रधान पति दिलीप राणा का कहना है कि तालाब में बिना पैमाइश की कार्य शुरू कर दिया गया था जिससे मौके पर लेखपाल कानूनगो आए हैं और तालाब की पैमाइश की जा रही है इसके चारों तरफ हर बार भी कराई जाएगी ताकि तालाब गहरा होने की वजह से किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो।

 

LIVE TV