एक और युवती से छेड़खानी दुष्कर्म की कोशिश, और फिर…

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर छेड़खानी और दुष्कर्म करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें लक्सर कोतवाली के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का एक युवक उसको जबरदस्ती खेतों में खींच कर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। युवती के विरोध ओर चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।

लक्सर

वही युवक लोगों को आते देख मौके से फरार हो गया युवती ने घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों ने युवक के परिजनों से युवक की शिकायत की तो युवक ने युवती के परिजनों के सामने ही युवती से छेड़छाड़ करने लगा।

जिसका विरोध युवती के परिजनों ने किया हाथापाई में छेड़खानी कर रहे युवक घायल हो गया। परिजनों ने युवती के साथ लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए तहरीर दी है।

CAA के विरोध में एएमयू में एक बार फिर से निकला विशाल कैंडल मार्च, जमकर लगे आज़ादी के नारे

पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV