NEET की है तैयारी, तो ये एप है आप के काम का

रोबोमेट प्लसनई दिल्ली अगर आप नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET)  की तैयारीयों को लेकर है परेशान! तो आप की परेशानी को दूर करने का एक बहुत खास एप आप की इसमें मदद करेगा, रोबोमेट प्लस स्पेशल फॉर नीट नामक यह एप स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा। रोबोमेट प्लस उन लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत है जो इन दिनों मेडिकल एंट्रेंस की उलझन में फंसे हुए हैं।

रोबोमेट प्लस  पर 300 घंटे के लेक्चर 

स्टूडेंट्स की समस्यों को ध्यान में रखते हुए, रोबोमेट प्लस ने नीट की तैयारी कराने वाले अनुभवी प्रोफेसरों की मदद से रोबोमेट प्लस स्पेशल फॉर नीट नामक एप को तैयार किया  है। यह कम समय में स्टूडेंट्स को नीट की तैयारी कराने में मदद करेगा। एक मेडिकल प्रोफ़ेसर के  मुताबिक इस एप में ध्यान रखा है कि बच्चों को कहां मुश्किलें आती हैं, हर विषय को मॉड्यूल में बाटा गया है।’ इस एप के लिए आपको अपने मोबाइल पर जाकर फ्री में रोबोमेट ऍप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड हो जाने के बाद नीट पर जाकर हर चैप्टर के हिसाब से लेक्चर ले सकते हैं। इस एप को तैयार कराने वाले ग्लोबल एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रेणिक कोटेचा के मुताबिक, ‘वीडियो फॉर्मेट में लेक्चर्स होने की वजह से बच्चे बड़ी आसानी और रुचि के साथ सब जल्दी से सीख जाते हैं। साथ ही इसके बारे में कहा जा रहा है कि जल्द ही इस पर मॉक टेस्ट के पेपर भी एप में अपलोड कर दिए जायेंगे ताकि स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकें।’ अभिभावकों ने भी इस एप की सरहाना की है। फिलहाल यह एप एंड्रॉयड फोन के लिए निशुल्क उपलब्ध है और जल्द ही यह विंडोज और एप्पल के फोन के लिए भी उपलब्ध होगा। इस एप पर कुल 300 घंटे के लेक्चर अपलोड किए गए हैं।

LIVE TV