गया रोडरेज मामला : रॉकी गिरफ्तार, एमएलसी की गई कुर्सी

रॉकीगया/पटना। बिहार के गया में छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) की विधान पार्षद (एमएलसी) मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इधर, जद (यू) ने मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

रॉकी गिरफ्तार 

गया जिले की वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गरिमा मलिक ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में रॉकी यादव की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “रॉकी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बोधगया थाना क्षेत्र में स्थित रॉकी के पिता के एक संयंत्र से सुबह तीन बजे उसकी गिरफ्तारी हुई और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है।”

शनिवार देर रात बोधगया से लौट रहे जद (यू) विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी की लैंड रोवर कार को एक व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेवा ने ओवरटेक किया, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। इसी दौरान, रॉकी ने कथित तौर पर 19 वर्षीय आदित्य को गोली मार दी। गोली लगने से आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

एसएसपी ने इस मामले में किसी भी प्रकार के दबाव से इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार का लाइसेंस रॉकी के नाम से है, जो दिल्ली से जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जद (यू) की पार्षद और रॉकी की मां मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतल बरामद की है। मलिक ने बताया कि इस मामले में अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को रॉकी को गया की अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेश के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इधर, जद (यू) ने मनोरमा देवी पर कारवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।

जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आईएएनएस को बताया, “पुलिस द्वारा सोमवार की रात विधान पार्षद के आवास पर की गई छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें बरामद की गई थी। पार्टी की श्शराबबंदी को लेकर स्पष्ट नीति है। इस कारण जद (यू) ने मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया है।”

पटना में अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस तेजी से पूरे मामले की जांच कर तीन महीने के अंदर अदालत में चार्जशीट सौंप देगी तथा अदालत से पूरे मामले की त्वरित सुनवाई करने का आग्रह करेगी।

आदित्य के पिता केशवचंद सचदेवा ने रॉकी की गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार और पुलिस प्रशासन स्पीडी ट्रायल कर उसे फोंसी की सजा दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि रॉकी रसूखदार का बेटा है, उसे जेल में तो सारी सुविधा मिलेगी, उसको क्या फर्क पड़ेगा।

पुलिस ने कहा कि अदालत रॉकी के पिता बिन्दी यादव और मनोरमा देवी के अंगरक्षक राजेश कुमार को सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस हत्या मामले की गूंज बिहार से लेकर संसद तक में सुनाई दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को गया बंद कराया था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी गया पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

मोदी ने कहा कि गया में व्यवसायी पुत्र हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को जनता एवं विपक्ष के दबाव में गिरफ्तार किया गया है। मोदी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के दफ्तर से महज 20 किलोमीटर दूर आरोपी छिपा था, लेकिन पुलिस को ढूंढने में दो दिन लग गए।

मोदी ने पटना में कहा कि पुलिस जद (यू) के एमएलसी मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें बरामद करने की बात कह रही है, परंतु शराब की बोतलें मिलने के बाद भी एमएलसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

LIVE TV