कोरोना की वजह से गिर सकती है रेलवे के कई कर्मचारियों पर गाज, होगा नुकसान…

नई दिल्ली।  देश में तीन मई तक लॉकडाउन -2 चलेगा। लॉकडाउन -2 की वजह से ट्रेनें बंद हैं। देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। जिस कारण रेलवे का काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में रेलवे ने क्या योजना बनाई है यह बात जानना जरुरी है।

रेलवे
आर्थिक तंगी से गुजर रहा भारतीय रेलवे
योजना के तहत टीए, डीए सहित ओवर टाइम ड्यूटी के भत्तों को समाप्त किया जाएगा। इसके मुताबिक ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को ट्रेन चलाने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलने वाला भत्ता नहीं दिया जाएगा। रेलवे के अनुसार, ड्यूटी करने के लिए कर्मचारियों को भत्ता क्यों दिया जाए। लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे पहले ही गंभीर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है।

भत्ते में 50 फीसदी तक कटौती संभव
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, ओवर टाइम ड्यूटी के लिए मिलने वाले भत्ते में 50 फीसदी कटौती हो सकती है। मेल-एक्सप्रेस के ड्राइवर और गार्ड को 500 किलोमीटर पर मिलने वाले 530 रुपये भत्ते में 50 फीसदी कमी का सुझाव है।

लॉकडाउन के समय में सबसे ज्यादा लोग गूगल पर ये चीजें सर्च कर रहे हैं,कहीं आप तो नहीं…

साथ ही रेलकर्मियों के वेतन में छह महीने तक कमी करने की सिफारिश की है। इसमें 10 फीसदी से 35 फीसदी तक की कटौती संभव है।

इतना ही नहीं, मरीज देखभाल, किलोमीटर समेत नॉन प्रैक्ट्रिस भत्ता में एक साल तक 50 फीसदी कटौती की जा सकती है। वहीं अगर कर्मचारी एक महीने ऑफिस नहीं आता है, तो परिवहन भत्ता 100 फीसदी कटा जा सकता है। इसके अतिरिक्त बच्चों के पढ़ाई भत्ता के लिए 28 हजार मिलते हैं, जिसकी समीक्षा होनी अभी बाकी है।

 

LIVE TV