रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया दौरा, निरीक्षण कर खामियों को देख आधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर। लक्सर के रेलवे स्टेशन पर आज मुरादाबाद मंडल के डीआरएम ने दौरा किया। उन्होंने इस रेलवे स्टेशन का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया यहां रुके हुए कंस्ट्रक्शन के कार्यों को आधा अधूरा देखकर डीआरएम तरुण प्रकाश भड़क पड़े और उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को इसे तत्काल पूरा करने के सख्ती से निर्देश दिए।

डीआरएम

डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि जल्दी लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म भरा जाएगा जिसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर कई खामियां पाई गई जिन्हें लेकर डीआर तरुण प्रकाश सख्त नजर आये तरुण प्रकाश ने बताया कि इस दौरे को कावड़ से पहले इसलिए किया गया है कि अगर यहां कोई भी खामियां है तो उन्हें दूर किया जा सके।

सोशल मीडिया पर लोगों ने देश के पहले ‘कबीर सिंह’ की फिल्मों के शेयर किये वीडियो क्लिप

रेलवे स्टेशन सबसे बड़ी मुख्य समस्या यहां गेट का ना होना है और ना ही यहां कोई रास्ता है यहां बाजार से होकर आना पड़ता है। पूछा तो उन्होंने कहा कि स्टेशन को सड़क से जोड़ने के लिए जो सहायक सड़कें बनाई जाती हैं। राज्य सरकार का काम है हमारा कोई लेना देना नहीं है रेलवे स्टेशन में एक ही गेट है ।

जबकि सच यह है कि स्टेशन खुला है यहां कोई गेट नहीं है। यह स्टेशन उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टेशन कहा जाता है देश के विभिन्न हिस्सों से होकर देहरादून व हरिद्वार आने जाने वाली गाड़ियों में ज्यादातर गाड़ियों को लक्सर से होकर गुजरना होता है लक्सर एक ऐसा जंक्शन है जिसे उत्तराखंड का द्वार माना जाता है इसीलिए इसके रखरखाव को लेकर तरुण प्रकाश ने सख्त निर्देश दिए कि यहां किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए।

 

 

LIVE TV