रेलवे स्टेशन की टूटी सीढ़ी से गिरकर महिला घायल, प्रभु को किया ट्वीट

चारबाग रेलवे स्टेशनलखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन के पैदल पुल की जर्जर हालत के कारण लखनऊ आई एक महिला फिसलकर गिर गई। हादसे में उसके हाथ की हड्डी टूट गई। महिला को उसके परिचित बर्लिग्टन चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे प्लास्टर चढ़ाया।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 67 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

महिला यात्री निवेदिता सिंह वाराणसी से गुरुवार देर रात लखनऊ पहुंची थी। वह जैसे ही प्लेटफार्म छह पर द्वितीय श्रेणी प्रवेश हाल को जाने वाले पैदल पुल पर चढ़ने लगी, इसकी टूटी लोहे की पत्ती में फंसकर गिर गई। तेज दर्द से कराह रहीं निवेदिता को उसके परिवारीजन बर्लिग्टन चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

यहां जांच के बाद पता चला कि महिला के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है। महिला को प्लास्टर चढ़ाया गया। महिला यात्री ने इसकी शिकायत रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्विटर पर की है।

LIVE TV