रेलवे प्रशासन द्वारा एंटी फाग डिवाइस के दावे फेल, यात्री स्टेशन पर परेशान

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ: रेलवे प्रशासन के द्वारा एक वर्ष पूर्व रेलवे इंजनो पर एंटी फाग डिवाइस लगाने के दावे पूरी तरह से असफल नजर आ रहे है । वही देखा जाए तो आज भी दर्जनों ट्रेनो का देरी से गन्तव्य तक पहुंचने के कारण या तो निरस्त हो रही है ।या फिर कयी-कयी घंटे लेट हो रही है । जिसके कारण अभी से यात्रियों को कयी घंटे गाड़ी का इंतजार इस कड़कड़ाती ठंड मे करना पड़ रहा है ।

एक वर्ष पूर्व रेलवे प्रशासन ने एंटी फाग डिवाइस रेलवे इंजनो मे लगाकर समय से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का दावा तो किया लेकिन आज भी कुछ यात्रियों को अपनी दैनिक ड्यूटी पर भी जाना मुस्किल हो रहा है । जब की रेलवे प्रशासन ने पूरे विस्वास के साथ एंटी फाग डिवाइस लगाकर समय से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का दावा किया था ।

नागरिकता पर विरोध: प्रदर्शन में शामिल हुईं सैकड़ों महिलाएं, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लाइव टुडे की टीम ने जब रेलवे स्टेशन पर जाकर गाडियों के समय सारणी पर जानकारी ली तो पता चला कि आज भी दर्जनों ट्रेन कोहरे की वजह से कयी घंटे देरी से पहुच रही है । जिसके चलते दैनिक यात्रियों को अपनी ड्यूटी समय से कर पाना मुस्किल हो रहा है । इस बात की जानकारी जब रेलवे प्रशासनिक अधिकारियो से लेने की कोशिश की गयी तो इस बाबत किसी ने कुछ भी कहना उचित नही समझा ।

LIVE TV