नागरिकता पर विरोध: प्रदर्शन में शामिल हुईं सैकड़ों महिलाएं, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

REPORT- DARPAN SHARMA

हापुड़ः जनपद हापुड में सीएए व एनआरसी के विरोध में रविवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाओ ने नारेबाजी करते हुए विरोध पदर्शन किया है, नगर के पुराना बाजार में सुबह से ही महिलाएं एकत्र होनी शुरू हो गई, दोपहर को महिलाओ का जत्था सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जामन वाली मस्जिद पर पहुंचा, मामले की जानकारी पर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, महिलाओ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और फिर मुस्लिम महिलाओं ने जिलाधिकारी अदिति सिंह को गुलाब का फूल देकर जनपद में शान्ति का संदेश दिया।

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महिलाओ के प्रदर्शन की जानकारी पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पसीनें छूट गए, दो दिन पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव को देखते हुए पुलिस दिन निकलते ही सर्तक हो गई, रविवार को सुबह से ही शहर के अति संवेदनशील, संवेदशनशील और मिश्रित अबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अधिकारियों ने भी भारी पुलिस बल के साथ विभिन्न इलाकों में गश्त की, करीब दस बजे महिला पुराना बाजार में एकत्र होनी शुरू हो गई, सुरक्षा को देखते हुए मोहल्ले में महिला पुलिस को तैनात कर दिया गया, अपरजिलाधिकरी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, एसडीएम सत्यप्रकाश और सिटी सिटी राजेश कुमार सिंह पुराना बाजार स्थित महिलाओ के बीच पहुंचे, जहां महिलाओ का नेतृत्व कर रही समाजसेवी शगुफ्ता राणा और अधिवक्ता मल्लिका खान से बातचीत की, अधिकारियों और महिलाओ के बीच शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन निकाले पर सहमति बन गई।

 नक्सलियों ने मुखबिर का आरोप लगाकर ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

दोपहर करीब 12 बजे सैंकड़ों की संख्या में महिलाओ का जत्था पुलिस मौजूदगी में पुराना बाजार से जामन वाली मस्जिद के लिए रवाना हुआ, हाथों में बैनर, राष्ट्रीय ध्वज, और विरोध में लिखे पोस्टर लेकर महिलाअों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारबाजी करते हुए विरोध जताया, विरोध प्रदर्शन में महिलाए, युवतियां, किशोरी और बच्चे भी शामिल थे, मामले की जानकारी पर जिलाधिकरी अदिति सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन जामन वाली मस्जिद पर पहुंचे, जिलाधिकारी ने महिलाओ से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, महिलाओ ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसके बाद महिलाएं घर के लिए रवाना हो गई, फिलहाल शहर में शांति का माहौल है ।

LIVE TV