रेलवे ने खोजा कमाई का जरिया, अब इस चीज का भी चुकाना होगा पैसा

*गौरव राय
रेलवे ने अपनी कमाई के लिए एक नई शुरुआत की है। पहले कई रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलती थी। मगर अब रेलवे को इस सुविधा के लिए कम से कम 10 रुपये देने होंगें। रेलवे 4000 स्टेशनों के लिए पेड वाई-फाई के प्लान को लांच कर दिया ह। स्टेशनों पर आधा घंटा के लिए 1 mbps की स्पीड तक मुफ्त वाई-फाई की सुविधा तो मिलती रहेगी, मगर आधे घंटे बाद भी अगर यात्री इंटरनेट की सुविधा लेना चाहते हैं तो इसके लिए 10 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। इस इंटरनेट की सुविधा देने वाली रेलटेल ने पेड प्लान को लॉन्च किया है।

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला का कहना है कि ‘स्टेशन पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुफ्त वाई-फाई की सुविधा 1 mbps की स्पीड से दी जाती है,और अब 10 रूपये में 34 mbps स्पीड के साथ 5 जीबी डाटा मिलेगा।10 जीबी डाटा इस्तेमाल करने के लिए प्रतिदिन 15 रुपये देना होगा।

यदि आप अपने 10 जीबी डाटा को पांच दिनों में खत्म करना चाहते हैं तो 20 रुपये और 20 जीबी डाटा पांच दिनों में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 30 रुपये  और 10 दिनों में इस्तेमाल कर रहे है तो 40 रुपये भुगतान करना होगा। पोस्ट पेड प्लान में एक महीना का प्लान भी यात्री ले सकते हैं। इस प्लान में 60 जीबी डाटा पैक के लिए 70 रुपये देने होंगे।

आपको बता दें कि रेलवे 7,950 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा आधे घंटे के लिए दे रहा है। इस कोविड-19 के महामारी में 2.9 करोड़ लोगों नें इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया हैं,और अभी भई उठाते आ रहे है।

LIVE TV