रेलवे ने इन कारणों के चलते स्थगित की एनटीपीसी लेवल-1 की परीक्षा

रेलवे (Railway) की तरफ से भर्तियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला कर लिया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। प्रवक्ता ने इस बात का भी खुलासा भी किया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी।

प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी। रेलवे ने एक नोटिस भी जारी किया जिसमें परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी। यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर आई थी।

यह भी पढे: CBSE 12th Result 2022: दोपहर 2 बजे जारी होगा रिजल्ट, App और SMS के जरिए भी मिलेगी मार्कशीट

LIVE TV