दारोगा को ब्लैकमेल कर रहे थे ‘बंटी-बबली’, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्लैकमेललखनऊ। रेडियो मुख्यालय में तैनात दारोगा को ब्लैकमेल कर रुपये हड़पने वाले ‘बंटी-बबली’ को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने दुष्कर्म की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर दारोगा से एक लाख 10 हजार रुपये वसूले थे और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इंस्पेक्टर महानगर रवींद्र नाथ राय के मुताबिक पकड़ा गया एक आरोपित पूर्व में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।

रेडियो मुख्यालय में तैनात दारोगा राजेश कुमार सिंह ने महानगर कोतवाली में 15 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित राजेश के मुताबिक उनकी मुलाकात कानपुर रेलवे स्टेशन पर विधूना, औरैया निवासी कल्पना उर्फ लाली से हुई थी। कल्पना ने राजेश से रुपये दोगुना करने की स्कीम बताई थी और उनसे दोस्ती कर ली थी। इसके बाद से कल्पना लगातार फोन के जरिए राजेश के संपर्क में रही। आरोपित कल्पना ने राजेश के बारे में काफी जानकारी हासिल कर ली थी और रुपये लेने के बहाने रहीमनगर स्थित उनके घर पर आई थी।

राजेश ने स्कीम की लालच में आकर 10 हजार रुपये भी दिए थे। आरोप है कि कल्पना ने अपने साथी लोहिया नगर, विधूना औरैया निवासी राजेश कुमार तिवारी उर्फ राजू के साथ मिलकर राजेश से पांच लाख रुपये की मांग की और न देने पर दुष्कर्म के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी। परेशान होकर राजेश छह जून को कानपुर नगर पहुंचे और आरोपितों को एक लाख 10 हजार रुपये दिए थे। बावजूद इसके आरोपित उन्हें लगातार ब्लैकमेल करते रहे।

चार साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

तंग आकर राजेश ने महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की तलाश की जा रही थी, जिन्हें कानपुर के गोविंद नगर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपित राजेश उर्फ राजू तिवारी पूर्व में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है, जिस पर कानपुर पुलिस ने पुरस्कार घोषित किया था।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह सीधे-साधे नौकरी पेशा वाले लोगों को बातों में फंसा लेते थे। इसके बाद मेलजोल बढ़ाकर पहले उनके बारे में जानकारी हासिल करते थे और फिर दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप में फंसाने की धमकी देकर समझौते के नाम पर वसूली करते थे।

LIVE TV