रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9859 नए मामले आए सामने, अब तक 21251 लोगों की हो चुकी मौत

रूस, फिलहाल दुनियाभर में अपनी कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चाओं में है। रूस ने अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर भी करा लिया है जबकि दूसरी वैक्सीन का ट्रायल भी खत्म हो चुका है और वह जल्द इसे भी रजिस्टर कराने की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रपति पुतिन ने खुद कहा है कि वह इसी महीने(अक्टूबर में) कोरोना की दूसरी वैक्सीन लाने की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच रूस की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। रूस में अचानक कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा बढ़ गया है। रूस में कोरोना महामारी का कहर फिर बढ़ने लगा है। देश में लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रोजाना के नए मामलों की संख्या नौ हजार के पार पहुंच गई है। 

रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,859 नए मामले सामने आए हैं। रूस में 15 मई के बाद कोरोना का एक दिन में यह सर्वाधिक मामला है। उस समय रूस में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था। रूस के कोरोना वायरस संकट केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 174 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई, जिसको मिलाकर रूस में अब तक 21,251 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार को बताया था कि दूसरे दौर का लॉकडाउन लगाने के बारे में सरकार फिलहाल कोई चर्चा नहीं कर रही है। मॉस्को फिर महामारी का केंद्र बनता जा रहा है। इस शहर में गत सोमवार से रोजाना दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।

दूसरी वैक्सीन का ट्रायल पूरा, जल्द आएगा टीका !

रूस ने पहली वैक्सीन के बाद अब दूसरी वैक्सीन को लेकर भी सफलता हासिल की है। रूस की समाचार एजेंसी RIA के अनुसार रूस में दूसरी कोरोना वैक्सीन का मानव ट्रायल पूरा हो गया है। दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार करने के बाद अब रूस अगले महीने दुनिया को फिर से चौंकाने की तैयारी में है।

LIVE TV