रूस ने किया ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का सिंहासन जब्त, आखिरी एपिसोड होगा आज प्रसारित…
अमेरिकी वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी एपिसोड की शूटिंग रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में पूरी हो चुकी है। ये एपिसोड रविवार को प्रसारित किया जाएगा। शहर में शूटिंग के दौरान जिस लोहे के सिंहासन का इस्तेमाल किया गया था, उसे रूसी प्रशासन ने जब्त कर लिया गया है।
बता दें की इसपर अधिकारियों का कहना है कि ये सिंहासन अवैध तरीके से लगाया गया था। इसकी जब्ती के बाद इसे गुप्त स्थान पर रखा गया है। वहीं अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिंहासन को शो के प्रड्यूसरों को सौंपा जाएगा या नहीं।
जहां शो के प्रड्यूसरों का कहना है कि सिंहासन के जब्त होने का असर शो पर नहीं पड़ेगा। उनका कहना है कि शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। शो में इस्तेमाल हुए इस सिंहासन को सेंट पीटर्सबर्ग चौक में लगाया गया था, जिसके साथ राहगीरों ने तस्वीरें भी लीं। सेंट पीटर्सबर्ग शहर राजशाही के दौरान राजधानी रह चुका है।
लेकिन रूसी लोगों के इस शो को देखने को लेकर सामाजिक मामलों पर रिसर्च करने वाली कंपनी वीटीएसआईओएम ने एक सर्वे किया था। जिसमें पता चला कि दस में से एक रूसी ये शो देखता है। अभी तक इस शो के 72 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। इसका पहला एपिसोड 17 अप्रैल, साल 2011 में आया था।
दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस शो का फैन माना जाता है। 2016 में हुए अमेरिकी चुनाव में रूसी दखल को लेकर रॉबर्ट मूलर समिति से क्लीनचिट मिलने के बाद ट्रंप ने गेम ऑफ थ्रोन्स के पोस्टर की स्टाइल में अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी। जिसके साथ उन्होंने ‘गेम ओवर’ लिखा था।