रूसी राष्ट्रपति का भारत दौरा आज, मोदी-पुतिन की बैठक पर टिकी दुनिया की निगाहें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन आज यानि की 6 दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत को बहुपक्षीय विश्व के कई प्रमाणिक केंद्रों में से एक बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विदेश नीति को लेकर भारत की अपनी सोच व प्राथमिकताएं है। यह सोच हमारी सोच से मेल खाती हैं।

भारत यात्रा से पहले ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के विशेषाधिकार वाले संबंधों को आगे ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर शुरुआत करेंगे। यह साझेदारी दोनों ही देशों के लिए वास्तविक आपसी लाभ के अवसरों को मुहैया करवाएगी।

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को 21वीं भारत-रूस वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए कुछ घंटों की भारत यात्रा पर रहेंगे। वहीं महज कुछ ही घंटों की होनों वाली पीएम मोदी और पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हिंद-प्रशांत क्षेत्र, क्वाड और अफगानिस्तान पर दोनों देशों के बीच जारी मतभेद और चीन-भारत तनाव के बीच पुतिन की इस यात्रा को काफी महत्व दिया जा रहा है।

LIVE TV