रूड़की के सिविल अस्पताल में हुआ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट

रुड़की. कोरोना महामारी से जहां पूरी दुनियां में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं भारत में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना योद्धा कहे जाने वाली पुलिस भी कोरोना के कहर का शिकार हो रही है। हाल ही में उत्तराखंड के मंगलौंर कस्बे में पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी का कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। रुड़की की गंगनहर कोतवाली में तैनात निरीक्षक समेत तमाम पुलिस कर्मीयों ने रुड़की के सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया है। यह पुलिसकर्मी लॉकडाउन के समय से ही लगातार फील्ड में तैनात हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में उनके संक्रमित होने की संभावना है। जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है।

आपको बता दें, कोरोना महामारी के बीच कोरोना योद्धा के रूप में अपने-अपने मोर्चो पर डटे पुलिसकर्मियों को भी अब कोरोना की चिंता सताने लगी है। हाल ही में मंगलौंर थाना क्षेत्र की कस्बा चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों ने कोरोना टैस्ट कराना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि समय रहते बचाव के लिए फील्ड में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। इसका पालन करते हुए अलग-अलग थानों और चौकियों के पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराए जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू पुलिस के भी कोरोना टेस्ट कराए जा रहे है।

आज रुड़की गंगनहर कोतवाली के निरीक्षक समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने रुड़की सिविल हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट कराया। रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि कोरोना माहमारी से बचने और सुरक्षा के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गंगनहर कोतवाली के स्टॉफ पुलिसकर्मियों और यातायात व सीपीयू पुलिस कर्मियों ने कोरोना टेस्ट कराए हैं। उन्होंने बताया सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाए जा रहे है और तमाम एहतियात भी बरती जा रही है।

LIVE TV