रुसी की समस्या से हैं परेशान तो इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं

 

 

रूसी की समस्या एक ऐसी समस्या है जो न सिर्फ आपको शर्मिंदगी का एहसास कराता है बल्कि पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है. गरमी हो या सर्दी ये पीछा ही नहीं छोड़ता है. वैसे तो बाजार में बहुत सारे शैंपू और दवाईयाँ मिल जायेंगी जो इससे कुछ हद तक राहत दिलाने में सफल भी होंगी. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से इसे दूर कर सकते हैं.

dandruff

* हिना – सदियों से हिना को बालों में नियमित रूप से लगाया जाता रहा है. हिना रूसी को कम करने में असरदार रूप से काम करता है. यह कंडिशनिंग और औषधि के रूप में भी काम करता है.

रुसी की समस्या से हैं परेशान तो इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं

* एलो वेरा जेल – इसमें कीटाणु नाशक ,फंगस विरोधी तत्वों के साथ-साथ उपचार के गुण पाए जाते हैं.

 

विधि- ताज़े एलो वेरा जेल को सिर पर लगाने से भी रूसी को दूर रखा जा सकता है. इस जैल को 30 मिनट तक सिर पर लगा कर रखें. उसके बाद एलो वेरा युक्त शैम्पू से धो लें.

 

* नीम की पत्तियाँ – नीम की पत्तियों में पाए जाने वाले गुणों जैसे कीटाणु नाशक ,एंटी फंगल ,रोगाणु रोधक सूजन और जलन विरोधी तत्वों के कारण ये बेहद असरदार तरीके से रूसी को नियंत्रित कर पाता है.

 

विधि- नीम की पत्तियों को पानी में उबालें ,इस पानी को बाल धोने में इस्तेमाल करें.

 

* तुलसी – युगों से तुलसी को इसके के आरोग्य गुणों के कारण उपयोग में लाया जाता रहा है.

 

विधि- तुलसी की पत्तियों और आंवला पावडर को पानी में मिक्स करके पेस्ट बना लें सिर पर इस पेस्ट से मसाज़ करें. आधे घंटे तक लगा रहने दें. बाद में पानी से धो दें.

LIVE TV