रुबीना दिलैक कैसे रखती है खुद को फिट
टीवी की खूबसूरत अदाकारा रुबीना दिलैक खुद को फिट रखने के लिए योग का सहारा लेती है। योग उनके रोज के जीवन का हिस्सा है। रुबीना शानदार अभिनय से तो लोगों का दिल जीतती आई हैं और इसके साथ ही वे अपनी खूबसूरती से भी हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरत तस्वीरे देख आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।
रुबीना ग्लोइंग स्किन के लिए हर रोज 3 से 5 लीटर पानी पीती हैं। नियमित पर्याप्त पानी पीने से त्वचा स्वस्थ रहती है और चेहरे पर चमक आती है।
रुबीना की फिटनेस का राज उनकी डाइट भी है। वैसे तो उनका कोई डाइट प्लान फिक्स नहीं है लेकिन वे हमेशा ही अपने आहार में हेल्दी फूड आइटम्स को शामिल करती हैं। हाला कि वे बिग फूडी हैं। इस बात का अंदाजा आप उनके पिकनिक वीडियोज से लगा सकते हैं। रुबीना ने लॉकडाउन मे पहाड़ों पर कई पिकनिक की हैं जिनमें उन्हें खाते और खाना पकाते देखा जा सकता है।