रिसेप्शन में भी अपने में मस्त रहे रणवीर-दीपिका, आँखों में दिख रहा था सबको प्यार
मुंबई.बुधवार को बेंगलुरु में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने रिसेप्शन पार्टी दी. 14-15 नवंबर को इटली में शादी 18 नवंबर को मुंबई वापस लौटे ।
अब 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी दी । ये रिसेप्शन दीपिका के मायके की ओर से दिया गया था । रिसेप्शन बेंगलुरु के सबसे बड़े होटल ‘द लीला’ में था । रिसेप्शन की सारी तैयारियां दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने देखी थीं ।
दीपिका ने गोल्डन कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी । ये साड़ी दीपिका की मां ने उन्हें गिफ्ट की थी । साड़ी बेंगलुरु के अंगाड़ी गैलेरिया से ली गई है । रॉयल टच देते हुए दीपिका ने शाही मोतियों का हार, माथे पर सिंदूर और बालों का टाइट बन बनाया ।
‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर की लुक हुआ लीक, कुछ इस अंदाज में आये नजर
वहीं रणवीर सिंह ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आए । सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन की बात करें तो यूजर्स को लग रहा है कि दीपिका और रणवीर ने अनुष्का-विराट का लुक कॉपी किया । इस फंक्शन में दीपिका और रणवीर के रिश्तेदारों के अलावा स्पोर्ट्स जगत से भी कई सेलेब्रिटीज पहुंचे ।
इसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए. खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने भी शिरकत की. पार्टी में न्यूलीमैरिड कपल का रॉयल अंदाज देखने को मिला. बेंगलुरु के बाद कपल 28 नवंबर और 1 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन देगा।
इसमें अनिल कुंबले और पीवी सिंधु खासा चर्चा में रहे । पूरे रिसेप्शन में एक और शख्स था जो खूब लाइम लाइट में आईं। ये थीं रणवीर सिंह की साली अनीशा पादुकोण । जी हां, दीपिका की बहन अनीशा वैसे तो लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं लेकिन इस बार वो अपनी ड्रेस और लुक की वजह से चर्चा में आ गईं ।