रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा ! देश के सबसे ताकतवर लोगों के आए नाम सामने…

आज के समय में देश के सबसे पावरफुल लोगो की लिस्ट सामने आई हैं. रिसर्च में एक बड़ा खुलासा आया हैं. जिसमे दुनिया के टॉप ताकतवर भारतीय नाम देखने को मिला हैं. बतादें की लिस्ट का नाम है ‘हाई एंड माइटी’. हिंदी में ‘ऊंचे और असरदार’. ये इसका 16वां एडिशन है. वहीं जब दिमाग में ऊंचे, असरदार और पावरफुल लोगों की बात आती है तो ज्यादातर नाम नेताओं के ही आते हैं. लेकिन इस लिस्ट की खास बात यही है कि इसमें कोई पॉलिटिशियन नहीं है. न ही किसी एनआरआई माने ग्लोबल इंडियन का नाम है. जो नाम हैं वे देसी हैं और देश में रहके ही कुछ बड़ा कर रहे हैं. वो भी पूरी हनक के साथ.

 

 

जानिए पावरफुल लोगो के नाम –

 

कांवरियों पर रखी गई ड्रोन कैमरे से नज़र !

मुकेश अंबानी(62 वर्ष) –

– सीएमडी, रिलायंस इंडस्ट्रीज

वहीं रिलायंस देश की सबसे ज्यादा पैसे वाली कंपनी है. 24 जुलाई तक इसकी बाजार की पूंजी 8 लाख करोड़ रुपये थी.जहां देश-विदेश की तमाम कंपनियां घाटें में हैं. मंदी की बात हो रही है. वहां रिलायंस ने पिछले साल के मुकाबले 45 फीसदी अधिक मुनाफा कमाया. वहीं मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी कुल कमाई 3.45 लाख करोड़ रुपये है. 2019 के वित्त वर्ष में ही उनकी संपत्ति 25 फीसदी बढ़ी हैं.

देखा जाये तो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गले मिलते मुकेश अंबानी की कितनी ही फोटोज हैं. दुनिया अंबानी को पीएम मोदी का करीबी बताती है. मगर अंबानी ने मुंबई दक्षिण की सीट के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा का सार्वजनिक समर्थन कर दिया था. जनता चौंक गई थी कि ऐसा कैसे. मगर यही तो ताकत है. वो बात अलग है कि देवड़ा इसके बावजूद सीट नहीं बचा सके.

कुमार मंगलम बिरला(52 वर्ष) –

– चेयरमैन, आदित्य बिरला ग्रुप

बिरला की कंपनी का रेवेन्यू 3.3 लाख करोड़ रुपये है.भारत की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्स कंपनी बनाई. आईडिया का वोडाफोन के साथ विलय करके. इसके जून तक 38.75 करोड़ कस्टमर्स थे. वहीं आदित्य बिरला ग्रुप कुमार की देखरेख में 24 गुना से भी ज्यादा बढ़ा. 1995 में कंपनी 2 अरब डॉलर से बढ़कर 48 अरब डॉलर से भी ज्यादा की हो गई है.

गौतम अडानी(57 वर्ष)कौन- चेयरमैन, अडानी ग्रुप –

कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर बिजनेस में आए. आज उनकी कंपनी का रेवेन्यू 89,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा तो वो इस साल सिर्फ गुजरात में कर चुके हैं. जहां अडानी पावर आज भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है. अडानी पोर्ट्स सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह ऑपरेटर है. इसीलिए उनको बंदरगाहों का बादशाह भी कहा जाने लगा है.

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. उनकी लिस्टेड 6 कंपनियों के शेयरों का मूल्य पिछले 30 वर्षों में 600 गुना तक बढ़ा. पारिवारिक किस्म के व्यक्ति हैं. अपनी दो साल की पोती के साथ समय बिताना काफी पसंद करते हैं.

विराट कोहली(30 वर्ष) –

  • कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

वहीं दुनिया मानती है कि विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में सबसे बेहतरीन बैट्समेन हैं. 2018 में उन्हें आईसीसी ने ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया था. जहां डफ एंड फेल्प्स की फेहरिस्त में वे लगातार दूसरे साल विज्ञापन करने वालों में टॉप पर हैं. फिलहाल वो 24 ब्रांड से जुड़े हैं और उनकी कमाई 17 करोड़ डॉलर से ज्यादा की है. फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट्स की सूची में वे इकलौते भारतीय हैं. लेकिन एक बात कोहली के बारे में कम ही लोग जानते होंगे. वो दो बार विकेट कीपिंग कर चुके हैं. जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में टेस्ट मैच में. और ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में एक वनडे में.

दीपिका पादुकोण ( 33 वर्ष) –

– एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर

उनकी ब्रांड वैल्यू 707 करोड़ रुपए है. भारत में उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं.दीपिका पादुकोण की कंपनी सुंदरता बढ़ाने का दावा करने वाली चीजें जैसे क्रीम इत्यादि बनाती है.

मोनिका शेरगिल (44 वर्ष)

– हेड, सीरीज, इंटरनेशनल ओरिजनल्स नेटफ्लिक्स इंडिया

दरअसल वीडियो स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी को इंडिया में तेजी से बढ़ा रही हैं. जो कि अमेरिका के बाद दूसरा सबसे तेज विस्तार है. 12 लाख से अधिक ग्राहक हैं.नेटफ्लिक्स से जुड़ने से पहले वायकॉम18 के वूट की कंटेंट प्रभारी के नाते वे ही गुलशन ग्रोवर की अदाकारी से सजी पहली मॉक्यूमेंटरी वेब सीरीज बैडमैन के पीछे थीं.

 

LIVE TV