रिसर्च में हुआ खुलासा , मोबाइल डाटा इस्तेमाल में भारतीय सबसे आगे…

देश में तेजी से इंटरनेट यूजर्स की दिन – प्रतिदिन संख्या बढ़ रही हैं । वहीं देखा जाये तो तेजी से रोज कई गुना डाटा का खपत भी बढ़ रहा हैं। बतादें की भारतीय इंटरनेट सब्सक्राइबर्स ने साल 2018 में हर महीने लगभग 8 जीबी डाटा का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

 

 

खबरों के मुताबिक इससे पिछले साल के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा है। वहीं ट्राई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस दौरान देशभर में लोगों को सस्ते टैरिफ प्लान मिले और 4जी को लेकर विकास भी हुआ।

जानिए आखिर क्यों स्मार्टफोन के जरिये क्यों टूटे बच्चों के दांत…

डाटा इस्तेमाल करने में भारतीयों ने ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और साउथ कोरिया भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में औसतन हर भारतीय प्रत्येक महीने अपनी डिवाइस पर 4 जीबी डाटा इस्तेमाल करता है। अब अन्य देशों से तुलना की बात करें तो दक्षिण कोरिया में औसतन एक शख्स 6 जीबी डाटा, जापान 4.5 जीबी डाटा इस्तेमाल करता है।

ट्राई के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में मोबाइल डाटा के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर यह स्टडी की गई है जिसमें ये आंकड़े सामने आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब हर साल डाटा इस्तेमाल को लेकर केस स्टडी की जाएगी। ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में साल 2017 के मुकाबले इंटरनेट की कीमत 96 फीसदी तक कम रही।

दरअसल अब रेवेन्यू की बात करें तो इस मामले में एयरटेल को काफी फायदा हुआ। 2017 में टेलीकॉम कंपनियों का कुल रेवेन्यू 38,882 करोड़ रुपये था जो कि 2018 में 41 फीसदी इजाफे के साथ 54,671 करोड़ पहुंच गया। इस दौरान एयरटेल का प्रति यूजर रेवेन्यू 127 रुपये रहा, वहीं रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया का प्रति यूजर रेवेन्यू क्रमशः 122 रुपये और 108 रुपये रहा।

 

LIVE TV