रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुए लेखपाल और कानूनगो, 1 लाख की मांगी थी रिश्वत !

रिपोर्ट – कपिल सिंह

बुलंदशहर : सत्तारूढ़ सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा करें,  मगर यूपी के बुलंदशहर में तो एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने चकबंदी रिपोर्ट बनाने के नाम पर एक किसान से 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक कानूनगो व एक लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।

एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने दोनों रिश्वतखोर आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है |

दरअसल, बुलंदशहर कोतवाली नगर में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की गिरफ्त में ये हैं बुलंदशहर चकबंदी विभाग में तैनात कानूनगो अनिल कुमार और लेखपाल मनोज कुमार |

जिन पर सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव याकूबपुर में रहने वाले किसान दिगंबर से चकबंदी संदर्भ बनाने के नाम पर 20 हज़ार रुपए की रिश्वत वसूलने का आरोप है।

दरअसल, इन दिनों याकूबपुर गांव में चकबंदी चल रही है किसान दिगंबर का आरोप है कि चकबंदी विभाग के उप चकबंदी अधिकारी ने उसके मामले में चकबंदी रिपोर्ट बनाने के लिए कानूनगो और लेखपाल को आदेशित किया था|

इसके बावजूद कानूनगो और लेखपाल चकबंदी रिपोर्ट बनाने के नाम पर 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे और इससे पूर्व में 20 हज़ार रुपये की रिश्वत ले भी चुके थे ।

दीवार तोड़ रहे मजदूर पर अचानक गिरी दीवार, मलबे में दबकर हुई मौत, परिवार में कोहराम !

अब 20 हज़ार रुपये की दूसरी किश्त देने के लिए दबाव बना रहे थे । पीड़ित किसान ने मामले की जानकारी मेरठ एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम को दी |

जिसके बाद आज एंटी करप्शन डिपार्टमेंट मेरठ की टीम ने चकबंदी कार्यालय में कानूनगो अनिल कुमार और लेखपाल मनोज कुमार को किसान दिगंबर से 20 हज़ार रुपये की रिश्वत वसूलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले की शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने रिश्वत खोर कानूनगो वह लेखपाल को गिरफ्तार कर बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया है और दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है और दोनों को जेल भेजा जा रहा है |

ये तो सिर्फ कहने की बात हो गयी है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत जैसा की हमारी वर्तमान सरकार कहती है | लेकिन आज भी हर जगह गरीबों और असहायों को ये रिश्वत के राक्षस खाने को दौड़ रहे हैं |

 

LIVE TV