रिश्वत मांगने वाले दरोगा के खिलाफ जांच शुरू

रिश्वत मांगने वाला ऑडियोबांदा| उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के राजापुर थाने की पुलिस चौकी गनीवां में तैनात उपनिरीक्षक द्वारा हिरासत में लिए गए दलित को छोड़ने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत मांगने वाला ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी राजापुर को सौंप दी है।

रिश्वत मांगने वाला ऑडियो

पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने रविवार को कहा, “कछिया गांव के एक दलित को पुलिस लॉकप से छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने संबंधी ऑडियो व्हाट्सएप पर वायरल होने के मामले में गनीवां चौकी में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह चंदेल के विरुद्ध जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच राजापुर के क्षेत्राधिकारी बृजराज सिंह को सौंपी गई है।”

जांच अधिकारी (सीओ) सिंह ने कहा कि जांच में दलित जयराम के परिजनों का भी बयान दर्ज किया जाएगा और उसे छह दिनों तक पुलिस लॉकप में बंद रखने के बाद दुष्कर्म जैसे मामले में जेल भेजने के तथ्यों को भी शामिल किया जाएगा।

कथित तौर पर उपनिरीक्षक ने पहले कछिया गांव के दलित जयराम के खिलाफ मामला हल्का करने के लिए उससे सात हजार रुपये लिया और दुष्कर्म का आरोप लगाने के बदले उसे शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया था। जब वह जमानत पर रिहा हुआ तो 10 नवंबर को फिर उसे गिरफ्तार कर छह दिन तक हिरासत में रखा गया। उसके बाद तमंचे के साथ गिरफ्तारी दिखा कर 17 नवंबर को दुष्कर्म के आरोप में उसे फिर जेल भेज दिया गया।

LIVE TV