रिश्ते हुए शर्मसार ! चाचा ने भतीजी को ही बनाया हवस का शिकार…

रिपोर्ट – हेमकान्त नौटियाल

उत्तरकाशी : रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक खुलासा उत्तरकाशी कोतवाली में दर्ज हुआ है | जिसमे 54 वर्ष के एक चाचा ने अपनी ही भतीजी  को हवस का शिकार बना डाला |

मामला एक वर्ष बाद खुला जब 14 वर्ष की एक नाबालिग ने मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई | नाबालिग के साथ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) ने पूछताछ के बाद परिजनों के साथ मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराई |

रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी चाचा ने एक वर्ष के अंतराल में दो बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया | पहली बार जून 18 में और अगली बार मार्च 19 में पीड़िता के साथ रेप किया |

 

दर्ज़नों लोगो फ्री में सफाई करवाने गए सोने के आभूषण, लेकिन सर्राफा व्यापारी लेकर हुआ चंपत !

 

रिश्तों की पवित्रता का सम्मान करते हुए पीड़िता ने किसी को कुछ नही कहा किंतु मन ही मन बैचैन रहने लगी | आखिरकार उसने रिपोर्ट दर्ज कर ही दी और मामले का खुलासा कर दिया |

कोतवाली में महिला दरोगा वंदना नेगी ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे टिहरी जेल भेज दिया है |

उक्त घटना के बाद शहर में घटना को लेकर चर्चाओ का दौर जारी है |

 

https://www.youtube.com/watch?v=SDcId8XiRa4

LIVE TV