आरकॉम-एयरसेल सौदे को सेबी, बीएसई, एनएसई की मंजूरी

रिलायंस कम्यूनिकेशननई दिल्ली| रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) को अपने वायरलेस खंड के एयरसेल में प्रस्तावित विलय के लिए सेबी, बीएसई और एनएसई की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा, “रिलायंस कम्यूनिकेशन को अपने वायरलेस खंड के एयरसेल और डिशनेट वायरलेस लि. में प्रस्तावित विलय को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), बीएसई लि. और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की मंजूरी मिल गई है।”

बयान में आगे कहा गया, “रिलायंस कम्यूनिकेशन लि. ने राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई शाखा के पास भी मंजूरी के लिए आवेदन भेजा है। इस प्रस्तावित सौदे को अन्य जरूरी मंजूरी की भी जरूरत है।”

उद्योगपति अनिल अंबानी की अगुवाई वाली आरकॉम और एयरसेल ने 14 सितंबर, 2016 को अपने वायरलेस परिचालन के विलय की घोषणा की थी। इससे एक नई कंपनी का गठन होगा, जिसकी परिसंपत्तियां 65,000 करोड़ रुपये की होंगी।

नई कंपनी में आरकॉम और मैक्सिस कम्युनिकेशंस बिरहाद (एमसीबी) की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी और दोनों ही कंपनियों का नई कंपनी बोर्ड और समितियों में समान प्रतिनिधित्व होगा।

इस विलय से जहां 2017 के अंत तक आरकॉम के कर्ज में 20,000 करोड़ रुपये तक की कमी आएगी, वहीं, एयरसेल का कर्ज 4,000 करोड़ रुपये तक कम हो जाएगा।

LIVE TV