रिलायंस कंपनी कर सकती है सस्ते स्मार्टफोन और लैपटॉप का ऐलान

रिलायंस की 44वीं एनुअल जेनरल मीटिंग (RIL AGM 2021) गुरुवार को होनी होनी है। यह मीटिंग दोपहर 2 बजे होगी। हालांकि, कोरोना की वजह से इस बार भी यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस इवेंट से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने व्हाट्सएप चैटबॉट असिस्टेंट को भी तैयार कर दिया है। RIL AGM 2021 को आप जियो के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा जियो मीटिंग एप पर भी लाइव देख सकेंगे।

रिलायंस का कहना है कि यह एआई चैटबॉट असिस्टेंट रिलायंस के 30 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स के सवालों के जवाबों के साथ तैयार है। चैटबॉट को Jio हैप्टिक ने बनाया है, जिसने कोरोना के विरूद्ध भारत सरकार के चैटबॉट को तकनीकी सहायता मुहैया कराई थी। इस इवेंट का अपडेट आपको @FlameOfTruth और @RelianceJio के ट्विटर हैंडल पर भी मिलेगा। रिलायंस के इस इवेंट में Jio Phone 3, Jio Book, 5G Device जैसे कई बड़े एलान हो सकते हैं।

Forget Cheap 4G Phones, India Needs Jio 4G-Powered Laptops Now

इस इवेंट में रिलायंस जियो JioBook नाम से अपना पहला और सस्ता लैपटॉप लॉन्च करेगी। JioBook में 4जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी। जियो के लैपटॉप (JioBook) में फोर्क्ड एंड्रॉयड होगा जिसे JioOS के नाम से जाना जाएगा। लैपटॉप में सभी जियो एप्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा JioBook में 4G LTE का सपोर्ट होगा। कहा जा रहा है कि JioBook के लिए रिलायंस ने चाइनीज कंपनी ब्लूबैंक कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। यही कंपनी JioBook लैपटॉप का निर्माण कर रही है।

बता दें कि जियो फोन को भी इसी कंपनी ने तैयार किया है। रिलायंस जियो और गूगल के सस्ते 4 जी स्मार्टफोन का इंतजार लाखों यूजर्स को है। पिछले साल ही जियो और गूगल की साझेदारी हुई थी जिसके तहत कम कीमत में 4जी एंड्रॉयड फोन लॉन्च करने की योजना है और अभी तक सामने आई खबर में दावा किया जा रहा था कि इस इवेंट में जियो सस्ता 4जी फोन पेश करेगा। यह भी दावा था कि जियो 2,500 रुपये की शुरुआती कीमत में 5जी स्मार्टफोन लाएगा।

जियो फोन 3

खबर है कि रिलायंस Jio Phone Lite या Jio Phone 3 के नाम से कोई नया फोन लॉन्च करेगा। जियो ने साल 2017 में दुनिया का पहला 4जी नेटवर्क सपोर्ट वाला फीचर फोन जियो फोन लॉन्च करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था। Jio Phone की अपार सफलता के बाद रिलायंस जियो ने जियो फोन 2 को लॉन्च किया था जो कि काफी हद तक देखने में ब्लैकबेरी फोन जैसा था, वहीं अब अंग्रेजी टेक वेबसाइट ट्रैक.इन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था , जियो फोन लाइट (Jio Phone Lite) की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। Jio Phone Lite की कीमत 399 रुपये के करीब हो सकती है।

इस इवेंट में जियो 5जी को लेकर बड़ा एलान कर सकता है। 5जी सपोर्ट के साथ कोई फोन लॉन्च हो सकता है या फिर 5जी के कमर्शियल ट्रायल की घोषणा हो सकती है। कंपनी जियो और जियो फाइबर के लिए भी नए प्लान समेत कई बड़े एलान कर सकती है।

(प्रकाशिनी पाण्डे )

LIVE TV