रियो डी जनेरियो हवाईअड्डे पर जब्त किए गए अवैध हथियार

रियो डी जनेरियोरियो डी जनेरियो| पुलिस ने रियो डी जनेरियो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक मालवाहक कंटेनर में छिपाई गई 60 राइफलें जब्त कीं।मियामी से भेजे गए स्वीमिंग पूल हीटरों में 45 एके-47 राइफलें, 14 एआर-15एस और एक जी3 राइफल थे। ये सभी भारी क्षमता वाले सैन्य हथियार हैं।

ब्राजील में छिपाकर लाए गए इन हथियारों का इस्तेमाल यहां सिर्फ सशस्त्र बलों के लिए आरक्षित है।

बीते 10 सालों में रियो में एक ही अभियान में इस तरह के हथियारों की यह सबसे बड़ी जब्ती है। यहां अवैध नशीले पदार्थो की बिक्री केंद्रों पर नियंत्रण को लेकर बंदूकधारी समूहों में हथियारबंद संघर्ष होते रहते हैं।

हवाईअड्डे के मालवाहक टर्मिनल पर अभियान में रियो डी जनेरियो की राज्य पुलिस की विशेष इकाई के एजेंटों ने भाग लिया। यह हथियारों और विस्फोटकों से निपटने में माहिर हैं। इस अभियान में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई।

यह जब्ती एक साल की जांच प्रक्रिया और अदालत द्वारा फोन कालों के टेप किए जाने के दिए गए आदेश की वजह से हो सकी।

LIVE TV