रिया चक्रवर्ती को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कही ये पांच बड़ी बात

ड्रग्स के मामले में जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 28 दिन बाद जेल से रिहा कर दिया गया बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिया जेल से रिहा हो गई है। सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ड्रग्स के एंगल से जांच कर रही है रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बांबे हाईकोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि शौविक चक्रवर्ती की ड्रेस खरीदने को लेकर चैट सामने आए थे इसीलिए उन्हें जमानत नहीं मिली है वहीं रिया चक्रवर्ती के पास एनसीबी को कोई टैक्स नहीं बरामद हुआ था जिसके आधार पर उनको आज जमानत दे दी गई । रिया चक्रवर्ती को एक लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है।

रिया चक्रवर्ती को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कही ये पांच बड़ी बात

1. हाईकोर्ट ने कहा कि यह विश्वास करने के लिए उचित आधार हैं कि वह धारा 19, 24 या 27 ए (एनडीपीएस अधिनियम) या किसी अन्य अपराध के तहत दंडनीय अपराध के लिए दोषी नहीं है।

2.हाईकोर्ट ने कहा कि चूंकि रिया के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है, इसलिए यह मानने के उचित आधार हैं कि वह जमानत पर रहते हुए किसी अन्य अपराध करने की संभावना नहीं है।

3. वह (रिया) ड्रग डीलरों का हिस्सा नहीं है। कथित तौर पर मौद्रिक या अन्य लाभ पाने के लिए उसके द्वारा कथित रूप से खरीदी गई ड्रग्स को आगे नहीं बढ़ाया गया है। 

4. मैं सहमत नहीं हूं। कानून के समक्ष हर कोई समान है। कोई भी सेलिब्रिटी या रोल मॉडल को अदालत से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी जाती है। इसी तरह, ऐसे व्यक्ति भी अदालतों में कानून का सामना करने पर कोई विशेष दायित्व नहीं निभाते हैं। हर मामले में आरोपियों की स्थिति उस केस में पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर तय होती है। 

5.बॉम्बे HC ने कहा कि यह नहीं लगता है कि मशहूर हस्तियों और रोल मॉडल के साथ कठोर व्यवहार किया जाना चाहिए ताकि यह युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण स्थापित हो। 

LIVE TV