रिचा की इंस्पिरेशन हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी, इस फिल्म में साथ आएंगी नजर
मुंबई| अभिनेत्री रिचा चड्ढा का कहना है कि वह हॉलीवुड स्टार डेमी मूरे के ‘यौन गुलामी और मानव तस्करी’ को समाप्त करने के प्रयासों से बेहद प्रेरित हैं।
रिचा ने कहा कि डेविड वोमार्क की इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन की फिल्म ‘लव सोनिया’ में वह मूरे के साथ काम कर रही हैं।
इस दौरान उन्होंने मूरे के साथ सिनेमा पर कुछ बातें साझा की। रिचा ने एक बयान में कहा, “लोग उन्हें दुनियाभर में जानते हैं। मैं उनसे बेहद प्रेरित हूं। उनकी कंपनी यौन गुलामी और मानव तस्करी को रोकने का प्रयास करती है।”
रिचा चड्ढा ने बताई कहानी
उन्होंने कहा, “फिल्म में उनके कामों और उनकी फिल्में ‘घोस्ट’ और ‘वेरी गुड गर्ल्स’ से मैं काफी प्रेरित हूं। हमने चाइल्ड सेक्स के बारे में बात की, जिसे फिल्म में भी दिखाया गया है।”
‘लव सोनिया’ फिल्म का निर्देशन तबरेज नूरानी ने किया है। इसमें दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म ‘लव सोनिया’ में दुनिया भर में होने वाली मानव तस्करी और यौन गुलामी की क्रूर वास्तविकता को दिखाया गया है। इस फिल्म को लॉस एंजेलिस के साथ ही मुंबई में भी शूट किया गया है।
अभिनेत्री ने कहा, “मैं उनसे लॉस एंजेलिस में फिल्म के सेट पर मिली। जब वह मृणाल ठाकुर के साथ एक दृश्य की शूटिंग कर रही थी।”