राहुल ने दशहरा पर क्यूं बोला ‘होती है सत्य की जीत’, जानिए सोनिया गांधी ने क्या कहा..

राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। राहुल ने देश को विजयदशमी व दशहरा की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि विजय अंतत: सत्य की होती है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही सोनिया ने कहा कि विजयदशमी पर सबसे बड़ा संदेश यह है कि एक साशक को अंहकार नही करना चाहिए उसे सबसे ज्यादा महत्व जनता को ही देना चाहिए। शासक के जीवन में झूठ व वादाखिलाफी का कोई स्थान नही होना चाहिए।


सोनिया गांधी ने रविवार को अपने ट्वाट के माध्यम से कहा कि ‘दशहरा का पावन पर्व अन्याय पर न्याय, झूठ पर सत्य व अहंकार पर ज्ञान की जात का प्रतीक है। नवरात्रि के पर्व के बाद दशहराकिसी भी स्थिति में अपने कर्तव्यों को पूरा करने का प्रण लेकर आता है।’ सोनिया गांधी ने ट्वीट के साथ ही लोगों से कोरोना में सतर्क व अपना ख्याल रखने की अपील की। कहा कि त्यौहार के दौरान कोरोना संक्रमण से अपनी सुरक्षा करें और कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करें।


बतादें कि राहुन गांधी ने विजयदशमी से एक दिन पूर्व ही देश की जीडीपी में आने वाली कमी व बेरोजगारी जैसे मामलें को लेकर मोदी सरकार पर तंच कसा था। राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश को सच्चाई से दुर भागना सिखा रहे हैं। जिसका परिणाम आज उनके सामने है कि लाखों लोगों कि आजीविका उन से छिन चुकी है। शायद यही कारण था कि राहुल ने देश को दशहरा कि बधाई कुछ उपर्युक्त तरीके से दी थी। राहुल गांधी ने बीते दिनों अपनी बात को साबित करने के लिए एक खबर को साझा किया था जिसमें यह लिखा था कि भारत को जीडीपी के नुकसान की भरपाई करने में कई साल लग सकते हैं।

LIVE TV