राहुल गांधी ने राफेल को लेकर साधा मोदी सरकार पर निशाना, इस बार किया ये बड़ी बात
नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। ऐसे में एक रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल अकांउट से ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल के लिए भारत के खजाने से पैसा चुराया गया। उसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी का एक कथन भी लिखा है… सच एक है, रास्ते कई हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने जो रिपोर्ट शेयर की है उसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने राफेल डील से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सीएजी को देने से इंकार कर दिया है।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने 59 हजार करोड़ रुपये में 36 लड़ाकू विमानों की खरीद के केस में कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं को दिसंबर 2018 में खारिज कर दिया। इसके साथ ही कहा था कि उसे इसमें कुछ गलत नजर नहीं आया।
लेकिन इसके बाद भी राजनीतिक दोषारोपण का दौर चलता रहा। उस समय के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में, राफेल सौदे में रिश्वत के आरोप लगाये थे और इसे चुनावी मुद्दा बनाकर उठाया भी था।