राहुल गांधी ने ट्रंप पर कसा तंज , कहा – मोदी को सिखाएं कूटनीति…

मोदी सरकार का इस बार अमेरिका में सबसे लम्बा दौरा था . वहीं इस दौरे के दौरान मोदी जी ने कई नेताओं के साथ मुलाकात भी की हैं. वहीं इस बात को मद्देनज़र रखते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अब निशाना साधा हैं.
बतादें की हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ वाली टिप्पणी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि जयशंकर को प्रधानमंत्री को कूटनीति के बारे में थोड़ी जानकारी देनी चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जयशंकर जी, हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डालने के लिए धन्यवाद। ट्रंप का समर्थन करने से डेमोक्रेट के साथ भारत के लिए परेशानियां पैदा हुई हैं। राहुल ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आपके दखल से यह मामला खत्म हो गया है। आप प्रधानमंत्री मोदी को थोड़ा कूटनीति के बारे में सिखाइए।

दरअसल अबकी बार ट्रंप सरकार’ वाली मोदी की टिप्पणी पर जयशंकर ने कहा है कि इसका संदर्भ सिर्फ यह था कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए ऐसा कहा था।

वहीं गौरतलब है कि 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों के जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि उम्मीदवार ट्रंप के ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ शब्दों की गूंज ऊंची और स्पष्ट है।

https://www.youtube.com/watch?v=49FfJgfqtp0

LIVE TV