‘मेक इन इंडिया’ का शेर अब चूहा बन गया, बदला ले रहे मोदी जी

राहुल गांधीअमेठी। जगदीशपुर में आज एक जनसभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि मोदी जी बहुत झूठ बोलते हैं। लोकसभा चुनाव को दौरान मोदी जी ने कहा था कि वो बदले की राजनीति नहीं करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद वो बदले की राजनीति कर रहे हैं। मेरा संसदीय क्षेत्र होने के कारण वो अमेठी से बदला ले रहे हैं।

राहुल ने जनता को बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार में हमने अमेठी के लिए कई प्रोजेक्ट्स लगाने के प्रस्तावों को पास किया था, जिसकी वजह से यहां के लोगों को रोजगार मिलता, लेकिन अब मोदी जी ने हमसे बदला लेने के लिए सारे प्रोजेक्ट्स को हटा दिया है।

राहुल ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके राज में जनता को दो सौ रूपए किलो दाल मिल रही है। महंगाई पर मोदी सरकार का कोई काबू नहीं है। मोदी जी को बस विदेश की चिंता है। अपने देश के बारे में नहीं सोचते, पता नहीं कहां-कहां घूमते रहते हैं।

राहुल ने यहां ‘मेक इन इंडिया’ का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, अब यह शेर चूहा हो चुका है। मोदी जी ने बोरोजगार युवाओं से वादा किया था कि उनको रोजगार दिया जाएगा, लेकिन उनके सारे वादों की तरह यह भी झूठा निकला।

राहुल ने जनता से कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताएं, कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है जो गरीबों के लिए काम करती है। बीजेपी सरकार सिर्फ अमीरों का ध्यान रखती है।

LIVE TV