राहुल गांधी का मोदी पर हमला, नोटबंदी का दौर वापस आया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। देश में कोरोना से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति की तुलना नोटबंदी से की है। उन्होंने लोगों की समस्या का मुद्दा उठाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य व जान का नुकसान झेलेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा।

West Bengal Assembly Election 2021: Rahul Gandhi Says He Is Suspending All  His Public Rallies Amid Bengal Covid Surge

बता दें कि इससे पहले भी राहुल की ने मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया था कि सरकार की तरफ से बढ़ते कोरोना मामलों का दोष आम आदमी के सिर मढ़ा जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि पलायन करने को मजबूर हो रहे मजदूरों के खाते में सरकार पैसे डाले। राहुल गांधी ने कहा था प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?

LIVE TV