राहुल का PM मोदी पर वार, ‘नोटबंदी की भरपाई नहीं कर सकते शौचालय’

देश में इस समय लोकसभा चुनाव का महासमर जारी है। चुनाव के तीन चरण संपन्न हो चुके हैं, जबकि चार चरणों के मतदान अभी शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच बयानबाजी, प्रतिक्रिया और मुबाहिसों के दौर तेज हो चले हैं।

राहुल गाँधी

नेता एक-दूसरे की खामियों और अपनी उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हैं। चुनाव की इसी सरगर्मी के बीच पत्रिका समूह के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से खास बातचीत की और मोदी सरकार के काम-काज के प्रति उनका नजरिया जाना।

इस दौरान राहुल गांधी ने खुलकर अपनी राय रखते हुए भाजपा सरकार की खामियों को गिनाया।

थम गया चौथे चरण का चुनाव प्रचार, कल होगा मतदान 71 सीटों के लिए मतदान

राहुल गांधी ने कहा कि उनके मुताबिक,सबसे जरूरी है देश में प्रगति लाना और देश की भावना को समझना। अगर देश आत्मविश्वास के साथ काम कर रहा है, तो आप किसी भी समस्या को दूर कर सकते हैं। अगर देश उलझन में है, डरा हुआ है, बंटा हुआ है, तो वह कुछ भी नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी सफलताएं मिल सकती हैं, लेकिन हिंदुस्तान की शक्ति और इसकी प्रगति की दिशा को बाधित कर दिया गया है। आप यह कह सकते हैं कि मैंने बहुत सारे शौचालय बना दिये, लेकिन उससे कोई लाभ नहीं होने वाला है।

जितना आपने नोटबंदी से दुकानदारों, छोटे व्यापारियों और देश का नुकसान किया है, उसकी भरपाई ये चीजें नहीं कर सकतीं।

LIVE TV