राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया शस्त्र पूजन, कही ये बात…

रिपोर्ट- रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या – अयोध्या आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को विजयदशमी या दशहरे का त्यो्हार मनाया जाता है .. यह असत्यद पर सत्यय और बुराई पर अच्छा ई की व‍िजय का प्रतीक है. इसीलिए इस विजय उत्सव में शस्त्र की पूजा का भी विधान है।

इसीलिए देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में भारत को मिलने वाले राफेल विमान की पूजा करेंगे लेकिन अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राइफलो , पिस्टलो और रिवाल्वरों के साथ साथ तलवारों जैसे शस्त्रों की पूजा अर्चना की । इस मौके पर आर एस एस के कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम का आयोजन हुआ और भाजपा नेताओं की मौजूदगी में संघ की देश के उत्थान में भूमिका को बताया गया ।

नगर निगम अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि हिंदू जनमानस में शास्त्रों की रक्षा के लिए शस्त्र पूजन विजयादशमी के मौके पर किया जाता है इसी उपलक्ष में आज यहां कार्यक्रम किया गया | महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि उच्च न्यायालय से फैसला राम जन्म भूमि को लेकर आ चुका है और अब सर्वोच्च न्यायालय में भी फैसला आने वाला है और हम सभी राम नगरी वासियों को पूरा विश्वास है हम सभी की मनोकामना जल्द पूरा होने वाली है |

इस स्पेशल तस्वीर को देख इमोशनल हुए शाहरुख, जानें वजह…

उन्होंने कहा कि जब यह कलंक हटाया गया था तो लाखों रामभक्त अयोध्या पहुंचे थे और हर घर में भंडारा चलाता था और अब राम मंदिर निर्माण के लिए जितने भी राम भक्त आयेंगे उनके आगमन पर अयोध्या उनके स्वागत के लिए तैयार है |

LIVE TV