राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021: आज एक दिन के लिए बनेगी यह होनहार बेटी ‘CM उत्तराखंड’

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपनी कुर्सी पर एक दिन के लिए उत्तराखंड की होनहार बेटी सृष्टि गोस्वामी को बैठाने का बड़ा फैसला किया। सीएम त्रिवेंद्र रावत के फैसले के बाद 24 जनवरी यानी बालिका दिवस के दिन हरिद्वार जनपद के दौलतपुर गांव निवासी सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का मौका मिलेगा। बता दें कि इसके लिए विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा की आयोजन किया जाएगा।

यदि बात करें उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी की तो उन्होंने इस आशय का पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित किया। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा का चयन किया है। जिसे एक दिन के लिए राज्य की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। न ही सिर्फ सीएम की कुर्सी पर बैठेंगी सृष्टि गोस्वामी बल्कि वे राज्य के विकास कार्यों पर चर्चा भी करेंगी। आपको बता दें कि इसके लिए दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बालसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें नामित विभाग के अधिकारी 5-5 मिनट की प्रस्तुति भी पेश करेंगे।

देश में बेटियों की बढ़ती उपलब्धियों को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बेटियों को कोई कम न समझें, वे लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। परिवार हो या समाज उसमें उनकी बराबरी की सहभागिता होनी चाहिए। बालिका दिवस के इस अवसर पर सीएम रावत ने कहा कि बालिकाएं हों या महिलाएं, वे अपने पैरों पर खड़े हों। अब बेटियों को कोई कम न समझे, उन्हें सभी सपोर्ट करें।

LIVE TV