राजनाथ ने NIA के लखनऊ परिसर का किया उद्घाटन, कहा- दहशत में हैं आतंकवादी

राजनाथलखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पिछले तीन दिनों से राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं. आज उन्होंने एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के लखनऊ परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2009 से अस्तित्व में आने के बाद एनआईए का काम बेहद सराहनीय रहा है. लखनऊ में बना ये परिसर एनआईए का पहला अपना कार्यालय है. उन्होंने कहा कि पहले परिसर का उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी का होना अच्छा संयोग है.

इस समय 165 मामलों की जांच एनआईए कर रही है. कार्यालय और आवास के निर्माण में एनआईए की फंशनिंग और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जिस रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स का शिलान्यास दिसंबर 2015 में मैंने किया था, तय समय के अंदर काम पूरा हुआ. एनआईए का नाम सुनते ही आतंक फैलाने वालों में दहशत हो जाती है.

हे प्रभु! 2017 के 8 महीनों में हुए ये 10 बड़े रेल हादसे

कश्मीर में आतं​कवादियों की बढ़ती हिमाकत को कमजोर करने के लिए NIA एक बड़ी योजना पर काम कर रही है. एनआईए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर देश के अंदर नकली नोट कहां से आता है. इस मिशन के बाद एनआईए आतंकवाद की कमर तोड़ देगी.

राजनाथ ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि देश की सुरक्षा के लिए जो भी कठोर कदम उठाना पड़ेगा उठाएंगे. नार्थ ईस्ट उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र है लेकिन पहले की तुलना में वहां उग्रवाद में 75 प्रतिशत कमी आई है. वहीं नक्सलवाद में 40 फीसदी कमी आई है. टेरर फंडिंग से लेकर फेक करेंसी तक कि जांच एनआईए कर रही है.

वहीं कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि एनआईए का गठन 2009 में आतंकी घटनाओं पर कार्रवाई के लिए हुआ था. आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए एनआईए काम कर रही है. जाली नोटों से भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते थे.

क्या मोदी तय समय से पहले कराएंगे लोकसभा चुनाव?

उत्तर प्रदेश में एटीएस को मजबूत करने के लिए हमने प्रयास शुरू किया है. हमारी कोशिश है कि राज्य की एजेंसियों और एनआईए में सामंजस्य हो. आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हमें और हाईटेक होना होगा. सीएम ने आश्वस्त किया कि भारत सरकार को यूपी सरकार पूरा सहयोग देगी.

LIVE TV